नेशनल क्वालिटी टीम ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण

उदयपुर, 11 नवंबर : राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (NQAS) के तहत नेशनल क्वालिटी टीम ने जिले के बड़गांव ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र रामा का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच. बामनिया ने बताया कि राज्य स्तर से गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में प्रमाणित होने पर राज्य सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर रामा को भारत सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण हेतु आवेदन किया था, जिससे भारत सरकार द्वारा डॉ. जतिन भट्ट और डॉ. अलिशा दुबे निरीक्षण करने के लिए उदयपुर आए। टीम ने सोमवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र रामा के सभी विभागों का मापदण्डों के आधार पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित चेक लिस्ट के अनुसार निरीक्षण किया। बता दें कि राष्ट्रीय स्तर से प्रमाणीकरण होने पर संस्थान को प्रमाण पत्र के साथ पारितोषिक के रुप में तीन वर्ष तक 1 लाख 26 हजार रुपए प्रति वर्ष मिलेंगे। जिसका उपयोग स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई, बायोवेस्ट मैनेजमेंट, निशुल्क जांच, निशुल्क दवा वितरण, उपकरणों की उपलब्धता, मानव संसाधन आदि मानकों पर निरीक्षण किया गया।
इस दौरान खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी गिर्वा डॉ अरुण सिंह,जिला क्वालिटी सेल से डॉ राकेश गुप्ता, डॉ शुभम गोयल, डॉ पीयूष व्यास, गणेश प्रकाश चौधरी, बीपीएम चिराग चित्तौड़ा, ब्लॉक टीम सदस्य एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्र के सीएचओ, नर्सिंग आफिसर, एएनएम और आशा सहयोगिनी भी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!