राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम सीएचसी टीडी, पीएचसी पई एवं अलसीगढ़ का किया मूल्यांकन

उदयपुर, 28 दिसंबर। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत उदयपुर जिले के 3 अस्पतालों का सर्टिफिकेशन करने राज्य स्तरीय अधिकारी चरण सिंह, हरफूल एवं सुधीर भट्ट के नेतृत्व में राज्य गुणवत्ता आश्वासन दल जिले के चार दिवसीय दौरे पर उदयपुर पहुंचा। पहले दिन गिर्वा तहसील के सीएससी टीडी के निरीक्षण में अस्पताल में स्वच्छता, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण, इंफ्रास्ट्रक्चर, उपकरण, सेवाओं तथा मानव संसाधन की उपलब्धता आदि मापदंडों पर खरा पाया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.एस.एल.बामणिया, एडिशनल सीएमएचओ डॉ.रागिनी अग्रवाल, डीपीएम जी.एस.राव, डीपीएम सदाकत अहमद, जिला क्वालिटी सेल मेंबर डॉ. पीयूष व्यास और गणेश चौधरी, सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ.मीता जायसवाल मय स्टाफ मौजूद थे। दो दिन तक यह दल टीडी में उपस्थित रहा एवं बारीकी से मूल्यांकन किया। तीसरे एवं चौथे दिन पीएचसी पई एवं अलसीगढ़ का दौरा कर सभी मानदंडों को परखा एवं पाई गई कमियों को नोट करवाया। सीएमएचओ ने बताया कि राष्ट्रीय सर्टिफिकेट मिलने पर आमजन को बेहतरीन सेवा मिलेगी एवं अस्पतालों को भी इंसेंटिव मिलेगा, जिससे जनहित में खर्च किया जायेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!