जिले के सभी न्यायालयों में आज होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

राजसमन्द। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द के सचिव श्री संतोष अग्रवाल ने बताया कि आज (चतुर्थ शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिले के समस्त न्यायालयों में किया जायेगा। जिले में स्थित न्यायालयों में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में राजीनामा योग्य लंबित एवं विवादपूर्ण श्रेणी के मुकदमों के शीघ्र निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। सचिव श्री संतोष अग्रवाल ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से पक्षकार अपने प्रकरणों का निस्तारण बिना किसी परेशानी के आपस में राजीनामा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में सभी पारिवारिक प्रकरण, आपराधिक प्रकरण, दीवानी प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, चैक अनादरण (एनआई एक्ट) के प्रकरण, बैंक से संबंधित प्रकरण एवं दावे, एम.वी.एक्ट, एम.ए.सी.टी. क्लेम, समस्त उपभोक्ता प्रकरण, प्रि-लिटिगेशन आदि प्रकार के मामलों का लोक अदालत की भावना से दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में निस्तारण किया जायेगा। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में जो पक्षकार/आहत व्यक्ति अपने मामले को निपटाना चाहते हैं, वे उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में संबंधित दस्तावेज सहित उपस्थित हों एवं अधिक से अधिक प्रकरण निपटाकर उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत के कार्यक्रम को सफल बनाएं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!