भीलवाडा 09 जनवरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को राष्ट्रीय अप्रेंटिशिप मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनएसटीआई, जयपुर श्रीमती तोषी वर्मा, विशेष अतिथि अधीक्षक औप्रसं माण्डल श्री वनफूल जाट, श्री संजय नायक सिक्योर मीटर व कार्यक्रम अध्यक्ष श्री फैजल खान उपाचार्य औप्रसं द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।
सहायक शिक्षुता सलाहकार एवं आचार्य ने बताया कि मेले में जिले के 07 औद्योगिक प्रतिष्ठानो कंचन इण्डिया लिमिटेड, संगम इण्डिया लिमिटेड, मॉर्डन वूलन लिमिटेड, नितिन स्पीनर्स लिमिटेड, बीएसएल लिमिटेड, सिक्योर मीटर व संदीप मोटर्स ने भाग लिया एवं लगभग 55 प्रशिक्षुओं को प्राथमिक स्तर पर चयनित किया गया। मेले में लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मेले का मंच संचालन मेला एवं शिक्षुता प्रभारी श्री प्रमेाद कांकाणी स0अनु0 द्वारा किया गया।