उदयपुर। रोटरी क्लब पन्ना की ओर से आज शिक्षक दिवस के अवसर पर अरावली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज, उमरडा कैंपस में नेशन बिल्डर समारोह आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष हेमंत धाबाई ने बताया कि समारोह में उन सभी मेहनती शिक्षकों के प्रति आभार ज्ञापित किया जो हमारे देश के युवाओं को भविष्य को संभालने में सक्षम बनाने के लिए परिश्रमपूर्वक तैयार करते हैं।
समारोह के मुख्य अथिति रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के महासचिव रोटरियन दीपक सुखाड़िया, तारिका धायभाई, भानुप्रतापसिंह धाभाई, सुरभि खत्री ने छात्रो एवं शिक्षको को रोटरी द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो सहित कॉलेज स्तर पर चलाये जाने वाले रोटरेक्ट क्लब की जानकारी दी।
सुखाड़िया ने कहा कि आज हम जो भी है वह हम अपने शिक्षकों के कारण ही है। उनके बिना हमारा जीवन अधूरा है। शिक्षक के बिना राष्ट्र का संचालन भी संभव नहीं है।
नेशन बिल्डर पुरूस्कार समारोह आयोजित
