संगीतमय शिव पुराण कथा के दूसरे दिन भगवान के वामन अवतार का वृतांन्त

प्रतापगढ़ 5 सितम्बर। संगीतमय शिव पुराण कथा का भव्य आयोजन लबाना सामुदायिक भवन टांडा में समस्त ग्राम वासियों की ओर से आयोजित की जा रही है, जो कि 12 सितम्बर तक चलेगी।
कथा में कथावाचक पंडित घनश्याम जी शास्त्री द्वारा कथा के दूसरे दिन भगवान के वामन अवतार का वृतान्त, ब्रम्हा, विष्णु द्वारा शिवजी की पूजा को करने व शिवजी की महिमा गाथा का वाचन किया गया। संगीतमय कथा में तेरे द्वारा खड़ा भगवान, हरिओम में ओम समाया मेरा भोलेनाथ आया व सतगुरू भजन सहित विभिन्न भजनों के माध्यम से प्रस्तुतियां दी गई। गांव के दशरथ लबाना ने बताया कि कथा प्रतिदिन प्रातः 11.15 बजे से सांयकाल 3.30 बजे तक चल रही है। कथा के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर कथा का श्रृवण किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!