पेंशन कार्यालय में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन

उदयपुर,27 नवंबर। पेंशनर कार्यालय उदयपुर द्वारा बुधवार को” नारी शक्ति” सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  अतिरिक्त निदेशक पेंशन उदयपुर भारती राज ने बताया कि पेंशन कार्यालय उदयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में राजस्थान पेंशनर समाज उदयपुर के पदाधिकारी भंवर सेठ, वरदान मेहता व अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए। समारोह में सर्वप्रथम पेंशनर समाज उदयपुर के अध्यक्ष भंवर सेठ द्वारा भारती राज अतिरिक्त निदेशक का शाल व उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया तत्पश्चात् समारोह में भारती राज द्वारा नारी शक्ति के संबंध में उद्बोधन दिया जिसमें नारी सशक्तिकरण के साथ-साथ नारी का सम्मान एवं सेवा परमो धर्म के ध्येय वाक्य को पेंशन कार्यालय द्वारा किस प्रकार चरितार्थ किया इसके महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

समारोह में कार्यालय के उप निदेशक रविप्रकाश लांबा द्वारा पेंशनर कार्यालय उदयपुर द्वारा पेंशनर्स हितार्थ किये जा रहे कार्यों व कार्यालय द्वारा पिछले पाँच वर्षों में किए गए नवाचार की जानकारी दी गई साथ ही उनके द्वारा मुख्य रूप से सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस को लंबित पेंशन प्रकरणों की संख्या लगभग तीन वर्ष से शून्य रखने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सेवानिवृत महिला पेंशनर्स सीता शर्मा, डॉ पूर्णिमा त्रिवेदी, सरिता चौधरी, तारा मोड, डॉ ऋतु सिंघवी, कुमुद शर्मा, कुसुम माहेश्वरी, पुष्पा मेहता,सुशीला कच्छारा व ललिता राठोड को उनकी सेवाकाल में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु अतिरिक्त निदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
–000–

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!