प्रतापगढ़ : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नारी चौपाल का आयोजन

प्रतापगढ़, 19 जुलाई। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान की साप्ताहिक गतिविधियों के तहत महिला अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़ के सहायक निदेशक नेहा माथुर के दिशा-निर्देश में पंचायत समिति प्रतापगढ़ के ग्राम पंचायत झांसड़ी के पंचायत भवन पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नारी चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कि शुरूआत में सरपंच शिवकन्या मीणा ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जारूक रहने एवं सभी को महिलाओं के प्रति सद्भावना रखने की बात की। महिला अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़ के ब्लॉक सुपरवाईजर त्रिलोक राज सिंह सिसोदिया व डीएचईडब्ल्यू के जेण्डर स्पेशलिस्ट हरिराम रैदास ने उपस्थित महिलाओं/पुरूषों को महत्वपूर्ण विभागीय योजना – इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं के रोजगार हेतु महिला अधिकारिता विभाग द्वारा देय अनुदान राशि (अनुसूचित जाति/जनजाति को देय अनुदान राशि 30 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत अनुदान राशि) तथा ऋण की सम्पूर्ण प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बतायी गयी।
इसके साथ शिक्षा सेतु योजनान्तर्गत स्कूल छोड़ चुकी (ड्रॉप आउट) बालिकाओं के लिए पुनः शिक्षा से जोड़ने हेतु राजस्थान स्टेट ऑपन स्कूल से दसवी तथा बाहरवी कक्षा में निशुल्क प्रवेश की जानकारी प्रदान की गयी। विभाग द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को निशुल्क कम्प्युटर कोर्स आरएस-सीआईटी एण्ड आरएस-सीएफए करवाया जाता है जिसकी फीस का पुर्नभरण निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर से किया जाना बताया गया। आई. एम. शक्ति उड़ान योजनान्तर्गत निशुल्क वितरण किये जा सेनेटरी नैपकिन
के बारे में उपस्थित लाभार्थियों से फिडबेक लिया गया। सामूहिक विवाह अनुदान योजना में वर-वधू को देय अनुदान राशि के प्रावधान के बारे में भी अवगत कराया गया। संविधान में महिलाओं के अधिकार एवं महिलाओं के लिए बने कानूनों/अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। गर्भवती/धात्री महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, इन्दिरा गांधी मातृत्व प्रोत्साहन योजना के लाभों से अवगत कराया गया। महिलाओं को घर व समुदाय में व्यक्तिगत स्वच्छता एवं साफ-सफाई सम्बन्धित व्यवहार के बारे में जानकारी दी और हाथ धोने की आदत व खुले में शौच ना करने, पीने के पानी की उपलब्धता व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का संदेश दिया गया।
इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र की परामर्शदाता प्रियंका मालविय एवं लक्ष्मी चौहान ने महिलाओं से कहा की यदि किसी भी महिला एवं बालिका के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा-शारीरिक, मानसिक, आर्थिक होती है तो विभाग के अधीन संचालित इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र, सखी वन स्टॉप सेन्टर व महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र से सम्पर्क कर सकती है। इसी के साथ इन केन्द्रों की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया जाकर इमरजेंसी टोल-फ्री नम्बर 181, 100, 112, 1090, चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी दशरथ लाल मीणा, लिपिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, सहायिका, ग्राम साथिन, गर्भवती/धात्री महिलाएं, आई.एम. शक्ति उड़ान योजना के लाभार्थी एवं ग्रामवासियों ने भाग लिया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!