अफीम की हंकाई फसल नाराकोटिक्स कर्मियों ने मिलीभगत कर बेच दी, दो कर्मचारियों को पुलिस ने किया तलब

125 किलो जब्त डोडा चूरा की तस्करी में संलिप्तता मिली
उदयपुर। जिले की कपासन थाना पुलिस द्वारा जब्त सवा सौ किलो अवैध डोडा-चूरा को नष्ट नहीं कर, विक्रय कराने के मामले में जांच अधिकारी ने नारकोटिक्स विभाग के दो कर्मचारियों की संलिप्तता जाहिर की है। उन कर्मचारियों को राशमी थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 27 मार्च को कपासन थाना पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली से 125 किलो अवैध अफीम डोडा-चूरा जब्त कर कांकरिया निवासी सीताराम पुत्र कवलचन्द जाट को गिरफ्तार किया था। जांच से पता चला कि उक्त डोडा-चूरां कंवलचंद के खेत से नारकोटिक्स विभाग खंड द्वितीय चित्तौड़गढ़ के कर्मचारियों ने नष्ट कराई थी और मिलीभगत कर उक्त फसल का डोडा-चूरा अवैध रूप से बेचने के लिए सीताराम को दे दी थी। जिसे कपासन थाना पुलिस ने बरामद किया था और मामले की जांच राशमी थाना पुलिस कर रही थी। अनुसंधान में पता चला कि अफीम की फसल हंकवाई का काम नारकोटिक्स के कर्मचारी जेपी मीणा और सहयोगी कर्मचारी रोहित रंजन ने किया था। अब दोनों को राशमी थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!