देश के 101 शहरों में नारायण सेवा ने लगाए शिविर

उदयपुर, 22 अप्रैल |  अक्षय तृतीया के अवसर पर नारायण सेवा संस्थान द्वारा उदयपुर सहित 101 शहरों में सेवा शिविर आयोजित हुए | संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने अपनों से अपनी बात कार्यक्रम में अक्षय तृतीया का पौराणिक महत्व बताते हुए दिव्यांगों एवं रोगियों को फल, मिठाई और खिलौने बांटे | आदिवासी अंचल केजड़ा ग्राम शिविर में निदेशक वंदना अग्रवाल ने निर्धन महिलाओं को राशन और वस्त्र तथा बच्चों को नए कपड़े, जूते व चप्पल वितरित किए |
संस्थान ने राजस्थान,मध्यप्रदेश,दिल्ली,उत्तरप्रदेश,बिहार,तमिलनाडु,प.बंगाल, कर्नाटक,महाराष्ट्र,हरियाणा,उत्तराखंड के 100 शहरों में भोजन,वस्त्र बांट कर समाज में औरों की मदद करने और देने का भाव जागृत किया | संस्थान संस्थापक कैलाश मानव ने समस्त समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं को परशुरामजी जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी |

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!