राजसमंद। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह पदाधिकारियों सदस्यों हेतु क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन देवगढ़ ब्लाक के विजयपुरा राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित किया गया । जिसमें जिला समन्वयक नाबार्ड वसुंधरा एलडीएम सुरेश चंद उपाध्याय, राजीविका से बीपीएम मंजू चौहान महिला निधि से देवेश जी नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का क्षमता वर्धन जैसे बैंक से ऋण स्वरोजगार संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई क्रोशिया अगरबत्ती सिलाई आदि के प्रशिक्षण की जानकारी दी गई ।
राजीविका से मंजू चौहान ने बचत के तरीके रिकॉर्ड कीपिंग किचन गार्डन मुर्गी पालन भैंस पालन द्वारा आजीविका संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान है। जानकारी प्रदान की स्वयं सहायता समूह की शुरुआत नाबार्ड द्वारा की गई महिलाओं द्वारा उनके अनुभव जाने जिसमें सभी महिलाओं ने समूह के फायदे समूह से लोन लेना रीपेमेंट करना जिसमें आजीविका की मजबूत करने के लिए गाड़ी खरीदना कुऐ की मोटर किराना व्यवसाय करना आदि अपना अनुभव शेयर किया गया अंत में अर्यमा सेवा समिति ब्यावर के अध्यक्ष बलवंत भाटी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में विजयपुरा सरपंच मीना देवी उपसरपंच जयसिंह आदि उपस्थित थे।