मेरी सबसे बड़ी पूंजी – धरोहर मेरे शिष्य – नारायण लाल शर्मा

आलोक फतेहपुरा पूर्व छात्र परिषद की ओर से एल्युमिनाई मीट का हुआ आयेाजन
देश विदेश के 800 से अधिक पूर्व विद्यार्थियों ने की शिरकत
अपने गुरू का सम्मान एवं साथियों से मिल हुए भावुक
राजस्थानी, पंजाबी व रिमिक्स गानों पर जमकर दी प्रस्तुतियाॅ
उदयपुर 22 दिसम्बर / आलोक विद्यालय फतेहपुरा के पूर्व छात्र परिषद की ओर से बीते पल की यादें भाग 3 कार्यक्रम ओकेशन गार्डन के दरबार हॉल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम संयोजक  के के  कुमावत ने बताया कि समारोह का शुभांरभ मुख्य अतिथि नारायण लाल शर्मा, निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत, योगेश कुमावत , प्रशासक निश्चय कुमावत पंकज जैन, जितेश कुमावत ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
समारोह में सत्र 1984 से लेकर 2010 बेच के उदयपुर सहित दिल्ली, मुंबई, चेन्नई ,कोलकाता सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद एवं विदेशों में कार्यरत  सऊदी अरब, कैलिफोर्निया, कुवैत, यू एस  ए में कार्यरत करीब 800 छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम के सहसंयोजक जितेश कुमावत और वीरेंद्र सिंह  विषवत ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व छात्र परिषद के  फतेहपुरा के बच्चों ने भी रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत  किए ।
आयोजन समिति के पंकज जैन ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम में आलोक विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य  नारायण लाल शर्मा का महा अभिनंदन व  निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत का नागरिक अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण लाल शर्मा ने सभी छात्र  छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सबसे बड़ी पूंजी ओर  धरोहर मेरे यह सभी शिष्य हैं जिन्होंने जीवन में अपने संस्कारों और कार्यों के माध्यम से आलोक सहित  उदयपुर शहर का  पूरे देश में नाम  रोशन किया है  अपने कार्यों के माध्यम से देश में सफलता का परचम लहराया है। कार्यक्रम  की अध्यक्षता करते हुए आलोक  संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने सभी छात्र  छात्राओं को  भव्य आयोजन की बधाई देते हुए उनके  उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही पारिवारिक  जिम्मेदारियों का  निर्वहन करते हुए समाज सेवा एवं  देश सेवा में सदैव तत्पर रहने का उनसे आह्वान किया है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र एवं  अध्यापक नगर निगम के पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमार ने छात्रों द्वारा किए गए गुरु सम्मान को आलोक विद्यालय में अपने सपनों की उड़ान प्रारंभ करते हुए आलोक ने आपके चरित्र ,व्यक्तित्व के साथ आपकी आत्मा की शुद्धता को निखारा है। समाज को आप जैसे  हर कार्यों में दक्ष हीरे देने के लिए आलोक संस्थान का बहुत-बहुत साधुवाद और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में आलोक फतेहपुरा के प्रशासक निश्चय कुमावत द्वारा   पूर्व छात्र छात्राओं का अभूतपूर्व स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही आलोक स्कूल  घोष के   साथ गुरुवर नारायण शर्मा प्रदीप कुमावत एवं युधिष्ठिर कुमावत को दरबार हॉल के अंदर मंच पर ले जाया गया। जहां आलोक फतेह पूरा के तब से अब तक की फिल्म विशाल एलईडी स्क्रीन पर चलाई गई ।कार्यक्रम में पूर्व छात्र परिषद के कई छात्र   छात्राओं ने  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वागत  नृत्य प्रस्तुत किया। आयोजन समिति के विशेष सहयोगी योगेश कुमावत ने पूर्व छात्र परिषद के उद्देश्य ओर परिषद द्वारा सामाजिक कार्यों के माध्यम से  समाज  सेवा के  कार्य को शुरू करने की आगामी योजना की जानकारी प्रदान की।
आयोजन समिति में योगेश कुमावत ,पंकज जैन , राजीव  सुखवाल, हिमांशु चैधरी ,सौरभ मंत्री, अनिल साहू अशोक प्रजापत , जितेश कुमावत, अभिषेक पालीवाल पंकज कुमावत, प्रेम पालीवाल, रामलाल पटेल ,कैलाश रावत, दिनेश रावत, यूसुफ मिश्री,सहित कई पूर्व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
संयोजक  के के   कुमावत  ने बताया कि आलोक विद्यालय  पूर्व छात्र परिषद द्वारा  उदयपुर में देवराज  मोची की निर्मम हत्या हुई थी ।उसके परिवार को आर्थिक संबल प्राप्त हो  उस  हेतु 51000 इक्यावन हजार रूपये की आर्थिक  धनराशि गुरुवार नारायण लाल शर्मा के हाथों से उनके परिवार के घर जाकर आगामी ें प्रदान की जाएगी

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!