अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम “म्यूजिकावली -2024 में सुरों की मण्डली के सुर साधकों ने समां बांधा  -माधवानी

उदयपुर – अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम कार्यक्रम “म्यूजिकावली -2024 में शहर की जानी-मानी सांस्कृतिक संस्था सुरों की मण्डली के 10 सुर साधकों ने दीपावली पर्व पर देहली गेट पर एक सुरीली  और धमाकेदार प्रस्तुतियां देकर जनता को संगीत के रस में भिगो दिया और अपने करियर की पहली उड़ान भरी.

संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ के अध्यक्ष जयेश चम्पावत ने शहर की हृदयस्थली देहली गेट चौराहे पर सुरों की मण्डली के सुर साधकों को ऑपन स्टेज म्यूजिकल शो द्वारा जनता के मनोरंजन करने के लिए आमंत्रित किया. प्रस्ताव मिलते ही 10 सुर साधक कैलाश कैवल्या के मार्गदर्शन में  जमकर रिहर्सल की और “म्यूजिकावली -2024 ~ एक सुरीली शाम – शुभ दीपावली के नाम” के तहत तीन घंटे तक अपनी सुरीली प्रस्तुतियां श्रोताओं को झूमने के लिए मज़बूर कर दिया और यह सिद्ध कर दिया कि अगर इरादे मज़बूत हो तो कुछ भी नामुमक़िन नहीं है. लोग गानों की मस्ती में सराबोर होकर थिरकने के लिए मज़बूर हो गए.

प्रोग्राम डायरेक्टर कौस्तुभ ने बताया कि अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ ने मण्डली के सुर साधकों को प्रोत्साहन देने के लिए संस्थापक मुकेश माधवानी से सम्पर्क किया. इस लगभग तीन घंटे के इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए सुर साधकों ने अपनी त्यौहार की व्यस्तता तथा पारिवारिक ज़िम्मेदारियां निभाते हुए इस स्वर्णिम अवसर को करियर का पहला पायदान बनाकर जनता का भरपूर मनोरंजन किया.

इस कार्यक्रम में कैलाश कैवल्या, वीनू वैष्णव, चन्द्रप्रकाश गन्धर्व, मनीषा दवे,  चेतना जैन, गोपाल गोठवाल, ईश्वर जैन “कौस्तुभ”, निखिल माहेश्वरी,  पुष्कर गौड़ तथा योगेश उपाध्याय ने कराओके ट्रैक पर नए-पुराने फिल्मी गीत गाए.

कार्यक्रम की निरन्तरता और रोचकता बनाए रखने तथा दर्शकों को जोड़े रखने के लिए बीच-बीच में मनोरंजक प्रश्न पूछकर जवाब देने वालों को भी पुरस्कृत भी किया.

इस अवसर पर चम्पावत तथा सचिव अनीश ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को उनकी समर्पित सेवाओं के लिए तथा अश्विनी बाज़ार के व्यापारियों को उनके संस्थानों की सजावट के लिए मोमेंटो और उपरणे द्वारा सम्मान भी किया.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!