म्यूजिकल वॉकेथॉन “वन्दे भारत” को पर्यटन से जोड़ने का लक्ष्य, प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस पर होगा आयोजन -मुकेश माधवानी

उदयपुर के पर्यटन इतिहास में एक नई श्रृंखला जोड़ने का प्रयास

फतहसागर पाल पर म्यूजिकल वॉकेथॉन   “वन्दे भारत- 2024” के आयोजन की तैयारियों के लिए विचार-विमर्श हेतु मण्डली के सदस्यों की बैठक का आयोजन
हमारे 78 वें स्वाधीनता दिवस पर  पर देशभक्ति के गीतों को लेकर सुरों की मण्डली द्वारा “वन्दे भारत -2024” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 150  गायक आमजनों के साथ मिलकर पैदल चलते हुए गाकर अपनी भावनाएं अभिव्यक्त करने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
इस भव्य ऐतिहासिक कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने के लिए  अशोका पेलेस के मधुश्री ऑडिटोरियम में संस्थापक मुकेश माधवानी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि सुरों की मण्डली द्वारा पिछले एक वर्ष से संगीत के क्षेत्र में स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन करने के लिए निरन्तर मनोरंजक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में इस स्वाधीनता दिवस पर फतहसागर की पाल के देवाली छोर से झरने तक अनुमानित 150 सुरों की मंडली के सादक़ पैदल चलते हुए देशभक्ति के गीत गुनगुनाते हुए झूमेंगे. कार्यक्रम के पहले चरण में अतिथियों का स्वागत पश्चात वन्दे – मातरम् गाते हुए प्रस्थान करेंगे तथा पाल के दूसरी छोर पर झरने तक पहुंच कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन करेंगे.
कार्यक्रम संयोजक  बृजेश मिश्रा ने बताया कि इस प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्य निरन्तर बैठकें कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में आमजनों के जुड़ने के लिए सोशल मीडिया पर लिंक के माध्यम से व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़कर कोई भी अपना निःशुल्क पंजीकरण करवा सकता है. बैठक में प्रस्तावित योजना के अनुसार “वन्दे भारत -2024” के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए इसी कड़ी में मीडिया प्रभारी ईश्वर जैन “कौस्तुभ”,  सदस्य मोहन सोनी तथा श्रीमति क्वीना मैरी ने  कार्यक्रम की विशेषता बताते हुए कहा कि इसमें देशभक्ति रंगों से भीगे संगीत में वॉकेथॉन को शामिल करके हम लेकसिटी के संगीत-प्रेमियों को एक नई सौगात देने जा रहे हैं. इस बैठक में मुकेश माधवानी सहित बृजेश, कौस्तुभ, तीर्थ, क्वीना मैरी, महेंद्र चावला तथा प्रेमलता कुमावत ने भाग लिया.

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!