उदयपुर। जय हनुमान राम चरित मानस प्रचार समिति एवं बीइंग मानव के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी नए वर्ष पर 1 जनवरी को प्रातः 11 बजे 100 फ़ीट, शोभागपुरा रोड स्थित अशोका ग्रीन पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ होगा।
पंडित सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि इस शुभ अवसर पर शहर के भक्तजन एवं प्रभुजन उपस्थित होंगे। हर बार सुंदरकांड पाठ के आयोजन के पीछे सर्वजन हिताय की भावना रहती है। इस बार भी विश्व निरोग की कामना के साथ सुंदरकांड पाठ होगा।
बीइंग मानव के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि बजरंग बली श्री हनुमान जी हर संकट को दूर कर हमें निरोगी जीवन प्रदान करते हैं। इसी संकल्प के साथ हम संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आयोजित करते हैं, ताकि नव वर्ष की शुरुआत विश्व कल्याण की कामना के साथ हो। हमारी यही प्रार्थना रहती है कि सभी सुखी एवं निरोगी हो। सभी का जीवन सुख, समृद्धि एवं खुशहाली से परिपूर्ण हो।
नववर्ष पर संगीतमय सुंदरकांड 1 जनवरी को अशोका ग्रीन में
