पालिका के संविदा कार्मिकों ने गठित की कार्यकारिणी

फतहनगर। पालिका के संविदा कार्मिकों की एक बैठक पालिका के समीप स्थित कीकावास माताजी के प्रांगण में पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत व वरदीशंकर बुनकर के सानिध्य में आयोजित की गयी जिसमें कार्मिकों ने सर्व सम्मति से कार्यकारिणी का गठन करते हुए राजेश चपलोत व वरदीशंकर बुनकर को संरक्षक बनाया गया जबकि भवानीसिंह तंवर -अध्यक्ष,रिंकेशपुरी गोस्वामी-उपाध्यक्ष,दीपक टेलर-कोषाध्यक्ष,देवराजसिंह चैहान-सचिव, आशिक हुसैन-सहसचिव,कन्हैयालाल मेघवाल,रामेश्वर प्रजापत,सलमा पठान,राकेश हरिजन, रेवन्तसिंह झाला,कमलेश जीनगर,अशोक कुमार दर्जी,विकास हरिजन,देवीसिंह सोलंकी,देवेन्द्र माली,दिनेश पालीवाल आदि सदस्य बनाए गए। बैठक में प्रति माह बैठक आयोजन समेत विभिन्न प्रस्ताव लिए गए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!