उदयपुर 18 जनवरी: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से पीएमश्री राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजपोल के मैदान में 20 जनवरी से 24 जनवरी तक पांच दिवसीय विकसित भारत@2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन 20 जनवरी को सुबह 11 बजे सांसद डॉ मन्नालाल रावत व राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया, शहर विधायक ताराचंद जैन व ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें नई पीढ़ी में लोकप्रिय मोशन गेम, वर्चुअल रियलिटी का अनुभव देने वाले वीडियो, ऑनलाइन क्विज, 360 डिग्री वीडियो के साथ-साथ फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न फिटनेस उपकरण भी दर्शकों के प्रयोग के लिए प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा कैरीकेचर फोटो, रिंग लाइट फोटो आदि के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजक और आकर्षक ढंग से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और भविष्य के प्रौद्योगिकी सम्पन्न भारत के दर्शन कराए जाएंगे। मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी में ऑनलाइन क्विज के माध्यम से दर्शक यहां लगाए गए टैबलेट पर क्विज में भागीदार हो सकते हैं। प्रदर्शनी स्थल पर केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर पैनल एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की स्टॉल लगाई जाएगी। प्रदर्शनी के दौरान मौखिक प्रश्नोत्तरी, पुशअप्स प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत गायन स्पर्धा, नृत्य स्पर्धा आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी का समय प्रतिदिन सुबह 10 से सायं 4 बजे तक निशुल्क रहेगा।