बजट मध्यम वर्ग को राहत देने वाला, अब राज्य सरकार से फिल्मसिटी की घोषणा की अपेक्षा : मुकेश माधवानी

उदयपुर। शहर के प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी मुकेश माधवानी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम बजट मध्यम वर्ग को राहत प्रदान करने वाला है।सरकार द्वारा 12 लाख तक की आय पर कर छूट दी गई है, जो एक सराहनीय कदम है। साथ ही, बुनियादी ढांचे के विकास पर भी विशेष जोर दिया गया है। साथ ही, उन्होंने राज्य सरकार के बजट में फिल्म सिटी की घोषणा की अपेक्षा की है। मुकेश माधवानी का कहना है कि आम बजट में फिल्म सिटी घोषणा नहीं हुई है लेकिन अब राज्य सरकार से उम्मीद है कि वह मेवाड़ का यह सपना पूरा करें।

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि इस बजट में राजस्थान को कुछ विशेष सौगात मिलेगी, लेकिन अपेक्षित घोषणाओं की कमी से निराशा हुई है। कई वर्षों से उदयपुर में फिल्मसिटी के लिए प्रयासरत मुकेश माधवानी ने कहा कि केंद्र सरकार से मांग की थी कि उदयपुर में फ़िल्म सिटी, बेकरी नगर और संगीत संग्रहालय की घोषणा की जाए, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से अपेक्षा है कि वह इस मांग को गंभीरता से लेते हुए उदयपुर को फ़िल्म सिटी, बेकरी नगर और संगीत संग्रहालय की सौगात प्रदान करे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!