मुकेश माधवानी सेवा मातृण्ड उपाधि से सम्मानित

उदयपुर। जय हनुमान रामचरितमानस प्रचार समिति ट्रस्ट उदयपुर द्वारा अपने स्थापना दिवस पर सौ फीट रोड़ स्थित अशोका ग्रीन में आयोजित एक समारोह में भामाशाह मुकेश माधवानी को सेवा मातृण्ड उपाधि से सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट के संस्थापक सचिव पंडित सत्यनारायण चौबीसा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता आशुतोष देसाई ने की जबकि विशिष्ट अतिथि बसंतीलाल चौबीसा, सीताराम विरवानी थे। सत्यनारायण चौबीसा ने सभी अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी पहना कर शॉल व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉ.ओ.पी.महात्मा ने बताया कि जय हनुमान रामचरितमानस प्रचार समिति को समय-समय पर ट्रस्ट के विभिन्न कार्यक्रम को हर तरह का सहयोग किया। समारोह में डॉ.ओ.पी. महात्मा, कु.विजय सिंह कच्छावा, श्रीमति बसंती देवी, एवं दिव्य कुमार आदि ने भामाशाह मुकेश माधवानी का भव्य अभिनंदन किया। पंडित सत्यनारायण चौबीसा ने मुकेश माधवानी का अभिनंदन करते हुए सेवा मार्तंड अंलकरण से नवाजा गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुकेश माधवानी की लंबी उम्र की कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आशुतोष ने ऐसे कार्यक्रमों के महत्व पर जानकारी दी। इस अवसर पर मुकेश माधवानी ने कहा कि पंडित सत्यनारायण चौबीसा के साथ जय हनुमान रामचरितमानस प्रचार समिति ट्रस्ट के द्वारा समस्त कार्यक्रमों की सहाराना करते हुए कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष ट्रस्ट के 6 जून की स्थापना दिवस को भव्य रूप में आयोजन किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!