आगामी दिनों में होंगे बड़े आयोजन उदयपुर में
उदयपुर। साहित्य और कला को समर्पित मंच “लफ़्ज़ों की महफ़िल” की कार्यकारिणी का गठन नटराज होटल में आयोजित बैठक में किया गया।
इस अवसर पर संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि संगठन को अधिक प्रभावी और सक्रिय रूप से संचालित करने के लिए 12 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाई गई है।
संयोजक पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय “प्रेमी” ने बताया कि कार्यकारिणी में प्रकाश तांतेड़, श्यामलाल मठपाल, लोकेश चंद्र चौबीसा, अकबर खां “शाद”, शाहिद हुसैन “शैदा”, बृजराज सिंह जगावत, रिपुदमन सिंह “उज्ज्वल”, जगवीर सिंह कानावत, डॉ. शीतल श्रीमाली, डॉ. रेणू सिरोया “कुमुदिनी” और अमृता बोकडिया को शामिल किया गया है।
उदयपुर। साहित्य और कला को समर्पित मंच “लफ़्ज़ों की महफ़िल” की कार्यकारिणी का गठन नटराज होटल में आयोजित बैठक में किया गया।
इस अवसर पर संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि संगठन को अधिक प्रभावी और सक्रिय रूप से संचालित करने के लिए 12 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाई गई है।
संयोजक पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय “प्रेमी” ने बताया कि कार्यकारिणी में प्रकाश तांतेड़, श्यामलाल मठपाल, लोकेश चंद्र चौबीसा, अकबर खां “शाद”, शाहिद हुसैन “शैदा”, बृजराज सिंह जगावत, रिपुदमन सिंह “उज्ज्वल”, जगवीर सिंह कानावत, डॉ. शीतल श्रीमाली, डॉ. रेणू सिरोया “कुमुदिनी” और अमृता बोकडिया को शामिल किया गया है।
कार्यकारिणी गठन के बाद सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि फागुनोत्सव/होली मिलन का आयोजन किया जाएगा और मई में दो दिवसीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होगा। संस्थापक मुकेश माधवानी ने कहा कि “लफ़्ज़ों की महफ़िल” को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने और अन्य शहरों में इसकी शाखाएँ स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने सभी सदस्यों से अधिक सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।