उदयपुर। एम स्क्वायर प्रोडक्शन के सीईओ मुकेश माधवानी ने बताया की एम स्क्वायर प्रोडक्शन और तीतरी प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही राजस्थानी भाषा की फिल्म “मैं दीपक तुम बाती” इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म के कुछ प्रमुख दृश्य उदयपुर जिले के गोगुंदा तहसील के ओगणा गांव की मनमोहक वादियों में फिल्माए गए। सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए यह फिल्म एक प्रेरणादायक संदेश देने का प्रयास करेगी।
फिल्म का निर्देशन अमिताभ तिवारी कर रहे हैं। फिल्म के लेखक और निर्माता विपिन तिवारी ने बताया कि “हमारी कोशिश है कि इस फिल्म के माध्यम से समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया जाए। यह फिल्म न केवल मनोरंजन करेगी, बल्कि दर्शकों के दिलों को भी छूएगी, और समाज में बदलाव की भागीदार बनेगी।
फिल्म में उदयपुर के युवा अभिनेता सार्थक सक्सेना मुख्य भूमिका में हैं, जो “दीपक” का किरदार निभा रहे हैं। सार्थक के साथ कई अन्य कलाकार भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं, जिनमें कुछ बाहर से आए प्रतिभाशाली अभिनेता शामिल हैं।
फिल्म निर्माता और लाइन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने उदयपुर में फिल्म शूटिंग को लेकर कहा कि “यह सुखद है कि उदयपुर जैसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक शहर में अब राजस्थानी फिल्मों का निर्माण जोर पकड़ रहा है। राजस्थानी फिल्मों के माध्यम से हम न केवल अपनी संस्कृति को सहेज सकते हैं, बल्कि इसे नई पीढ़ी तक भी पहुंचा रहे हैं। मैं फिल्म ‘मैं दीपक तुम बाती’ की टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह फिल्म दर्शकों को अपने संदेश से जोड़ पाएगी।”
आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग का अधिकतर हिस्सा राजस्थान की प्राकृतिक सुंदरता और ग्रामीण जीवन को केंद्र में रखते हुए फिल्माया गया है। फिल्म की रिलीज डेट आगामी दिनों में घोषित की जाएगी।