संगीत संग्रहालय को लेकर चर्चा, सकारात्मक सहयोग का मिला आश्वासन
उदयपुर। झीलों की नगरी और उदयपुर की सांस्कृतिक राजधानी उदयपुर में संगीत संग्रहालय की स्थापना के लिए प्रयासरत मुकेश माधवानी ने उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संग्रहालय के महत्व, इसकी संभावनाओं और उदयपुर की संस्कृति व पर्यटन को मिलने वाले फायदों के बारे में बताया।
मुकेश माधवानी ने बताया कि सांसद महोदय से हमें इस संबंध में सकारात्मक आश्वासन मिला है। उन्होंने कहा कि सांसद ने हमारी बात ध्यान से सुनी और तुरंत ही पर्यटन निर्देशक को कॉल करके आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उनका सकारात्मक सहयोग हमारे लिए प्रेरणादायक है।
सांसद मन्नालाल रावत ने पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह पहल न सिर्फ हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में मदद करेगी, बल्कि उदयपुर को एक नई पहचान भी दिलाएगी। ऐसे प्रयास सराहनीय है।