जयपुर, 13 दिसंबर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर नाथद्वारा मंदिर मंडल में सदस्यों की नियुक्ति की है।
देवस्थान विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि नाथद्वारा मंदिर अधिनियम 1959 द्वारा शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने महाराष्ट्र से श्री समीर चौधरी एवं गुजरात से श्री धनराज नथवानी को नाथद्वारा मंदिर मंडल के सदस्य के रूप में तीन वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया है।