अधिकांश खेलकूद प्रतियोगिताओं में सीटीएई व आरसीए छात्र-छात्राओं की टीमों का दबदबा रहा। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूरे समारोह में छात्र-छात्राओं का जोश देखने काबिल था। आरसीए सभागार ’भारत माता की जय’ और ’जब तक सूरज चांद रहेगा- आरसीए तेरा नाम रहेगा’ जैसे नारों से गुंजायमान था।
समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने कहा कि खेलकूद से हमें समय की महत्ता के साथ-साथ नियमों की पालना, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता की सीख मिलती है।
उन्होंने कहा जीवनपर्यन्त हर व्यक्ति को दो किताबें नित्य पढ़नी चाहिए। इन किताबों के नाम है- ’माँ ने हमारे लिए क्या क्या किया’ और ’पिता ने क्या क्या किया’। ये दोनों किताबें बाजार में नहीं मिलती बल्कि हमारे मन-मस्तिष्क में छपी हुई है। यदि हम, दिन में एक बार इनका स्मरण कर लें तो हमारा मनोबल कभी नहीं टूटेगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एमपीयूएटी रजिस्ट्रार श्री सुधांशु सिंह, अधिष्ठाता आरसीए डॉ. आर.बी. दुबे, अधिष्ठाता सीडीएफटी डॉ. लोकेश गुप्ता थे। आरंभ में विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष डॉ. मनोज महला ने प्रतियोगिता प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एसओसी सदस्य डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. सुनील जोशी, डॉ. आर.ए. कौशिक, डॉ. धृति सोलंकी, डॉ. आर.एल. सोनी, डॉ. वी. नेपालिया के साथ विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल के सचिव श्री सोम शेखर व्यास, आरसीए खेलकूद प्रभारी डॉ. कपिल देव आमेटा , सीटीएई खेलकूद प्रभारी डॉ. विनोद यादव भी मौजूद थे।
डॉ. लतिका व्यास, डॉ. राजेश जलवानिया (भीलवाड़ा), श्री पर्वत सिंह राठौड़, श्री दिनेश माली, श्रीमती दुर्गाबाई, श्री डालचंद गमेती। इनके अलावा डॉ. हेमु राठौड़ व श्री सोम शेखर व्यास का भी सम्मान किया गया।
श्री अंशुल शर्मा, श्री मानवेन्द्र सिंह, श्री खुशवन्त सिंह राठौड़, सुश्री रिशिका पुरोहित, सुश्री सिमरन सोलंकी (भीलवाड़ा), श्री सचिन गुर्जर (भीलवाड़ा), वनशिखा पालीवाल (डंूगरपुर), श्री रामदेव भांबी, (डूंगरपुर), श्री अनिरूद्ध पालीवाल, श्री कवन कुमार, श्री अनिल सिंह शेखावत, श्री किशन रार।
खेलकूद पगतियोगिताओं के परिणाम ( विजेता-उप विजेता)
ऽ क्रिकेट (छात्र वर्ग) विजेता टीम- कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय (सीटीएई) उदयपुर, उप विजेता- राजस्थान कृषि महाविद्यालय (आरसीए)।
ऽ फूटबाल (छात्र) विजेता- सीटीएई, उप विजेता- आरसीए।
ऽ वॉलीबाल (छात्र) विजेता- सीटीएई, उप विजेता- आरसीए।
ऽ वॉलीबाल (छात्रा) विजेता- आरसीए, उप विजेता- सामुदायिक एवं व्यावहारिक महाविद्यालय (सीसीएएस) उदयपुर।
ऽ बैडमिन्टन (छात्र) विजेता- आरसीए, उप विजेता- सीटीएई।
ऽ बैडमिन्टन (छात्रा) विजेता- आरसीए, उप विजेता- सीटीएई।
ऽ टेबल टेनिस (छात्र) विजेता-सीटीएई, उप विजेता- आरसीए।
ऽ टेबल टेनिस (छात्रा) विजेता-सीटीएई, उप विजेता- आरसीए।
ऽ बॉस्केट बाल (छात्र) विजेता-सीटीएई, उप विजेता- आरसीए।
ऽ बॉस्केट बाल (छात्रा) विजेता-सीटीएई, उप विजेता- आरसीए।
ऽ कबड्डी (छात्र) विजेता-सीटीएई, उप विजेता- आरसीए।
ऽ कबड्डी (छात्रा) विजेता- आरसीए, उप विजेता- सीसीएस।
ऽ लॉन टेनिस (छात्र) विजेता- आरसीए, उप विजेता- सीडीएफटी।
ऽ लॉन टेनिस (छात्रा) विजेता- सीडीएफटी, उप विजेता- आरसीए।
जेवेलियन थ्रो- निशाकर सिंह मीणा व अर्पिता (भीलवाड़ा), डिस्कस थ्रो- मनीष भाम्बू व अर्पिता, लोंग जम्प- छोटू लाल (भीलवाड़ा) व अर्पिता, हाई जम्प- रविराज सबल (भीलवाड़ा) व अर्पिता, ट्रिपल जम्प- रमेश चंद गुर्जर व अर्पिता, शॉटपुट- मनीष भाम्बू व जान्हवी मईड़ा छात्र-छात्रा वर्ग में क्रमशः प्रथम रहे।
सौ व दो सौ मीटर दौड़- उत्कर्ष बागोरिया व पूर्वी डांगी (भीलवाड़ा) प्रथम रहे। चार सौ मीटर दौड़- पंकज शर्मा व अर्पिता सालवी (भीलवाड़ा), आठ सौ मीटर दौड़- छोटू लाल (भीलवाड़ा) व बुलबुल मालव, पंद्रह सौ मीटर दौड़- नरेन्द्र कुमार व अर्पिता (भीलवाड़ा), पांच हजार मीटर दौड़ में सुनिल चौधरी प्रथम रहे। इनके अलावा चार गुणा सौ मीटर रीले रेस (छात्र-छात्राओं) में भीलवाड़ा की टीम प्रथम रही। चार गुणा चार सौ मीटर रीले रेस (छात्र) में भीलवाड़ा जबकि (छात्रा वर्ग में) डूंगरपुर टीम प्रथम रही।