एमपीयूएटी: वित्त समिति की बैठक विधायक डॉ. धाकड़ के सानिध्य में संपन्न

उदयपुर 13 दिसम्बर, 2024, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज वित्त समिति की बैठक आयोजित की गई। कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रबंध मण्डल सदस्य बेगूँ विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने भाग लिया। डॉ. धाकड़ ने विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही प्रगति व नवाचारों की सराहना करते हुए शिक्षण, अनुसंधान व प्रसार कार्यक्रमों की जानकारी भी प्राप्त की। आरंभ में कुलपति ने डॉ. धाकड़ को उपरणा भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कुलपति ने आशा व्यक्त की कि वित्त समिति व प्रबंध मण्डल के सहयोगी के रूप में माननीय विधायक डॉ. धाकड़ विश्वविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति में हमारा मार्गदर्शन करेगें। इस बैठक में विश्वविद्यालय के वार्षिक बजट का संशोधित अनुमान एवं इस वर्ष हेतु बजट अनुमान स्वीकृत किया गया। बैठक में कुलसचिव श्री सुधांशु सिंह, वित्त नियंत्रक श्री विनय भाटी, निदेशक अनुसंधान डॉ. अरविंद वर्मा, कोषाधिकारी, उदयपुर (शहर) श्रीमती सीमा गीतेश श्री ने भाग लिया।

विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्रों ने सीटीएई का भ्रमण किया

विद्याभवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के करीब सौ छात्रों द्वारा महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के संघटक महाविद्यालय प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय ;ब्ज्।म्द्ध के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण किया गया। जिसमें उन्होंने ग्रिन एनर्जी लेब एवं सोलर पार्क का अवलोकन किया। छात्रों द्वारा 100 किलोवॉट के ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट का भी अवलोकन किया गया एवं उसकी कार्यप्रणाली को भी समझा। साथ ही विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विक्रमादित्य दवे द्वारा ग्रिन एनर्जी पर व्याख्यान दिया गया एवं उनके द्वारा बनाई गई सोलर फिल्म भी दिखाई गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!