भाजपा सरकार पर सांसद राजकुमार का हमला: “टीएडी मंत्री आदिवासी इतिहास को मिटाने में लगे, भ्रष्टाचार से सरकार खोखली

: सलूंबर और चौरासी उपचुनाव में बीएपी का स्वतंत्र चुनाव लड़ने का ऐलान, दोनों सीटों पर जीत का दावा

डूंगरपुर, 07 सितंबर। बांसवाड़ा-डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत ने आज सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भाजपा नेताओं और टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी पर आदिवासी इतिहास को मिटाने के प्रयास का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने आदिवासियों के लिए जनगणना में अलग धर्मकोड की मांग और चौरासी व सलूंबर उपचुनाव में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान किया।भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुतोष रोत और आसपुर विधायक उमेश मीणा के साथ सांसद राजकुमार रोत ने डूंगरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। सांसद ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार 10 माह में ही पूरी तरह फेल हो गई है। मुख्यमंत्री और मंत्री यह तय नहीं कर पा रहे कि उन्हें क्या काम करना है और कैसे काम करना है।  उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा विभागों की दुर्दशा का हवाला देते हुए कहा कि मनरेगा के लेबरों और छात्रों की छात्रवृत्ति का भुगतान महीनों से लंबित है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और व्याख्याताओं के पद खाली पड़े हैं और कई विकास योजनाएं ठप हो चुकी हैं।

टीएडी मंत्री पर वार्डन पदों की नियुक्ति में हेराफेरी लगाए आरोप – टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री ने राणा पूंजा भील की जयंती पर विवादास्पद बयान देते हुए कहा था कि राणा पूंजा भील नहीं, सोलंकी राजपूत वंश के थे। उन्होंने आदिवासी इतिहास को मरोड़ने का प्रयास किया है। सांसद ने कहा कि टीएडी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जो आदिवासी क्षेत्रों के विकास के बजाय अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति में लगे हुए हैं।

जनगणना में आदिवासियों के लिए अलग धर्मकोड की मांग-सांसद राजकुमार ने आदिवासियों की पहचान को मजबूत करने के लिए जनगणना में अलग से धर्मकोड की मांग की। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की पूजा पद्धति अलग है, ऐसे में जो आदिवासी हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म में चले गए हैं, उन्हें ‘घर वापसी’ कराई जाएगी। सांसद ने आगामी चौरासी और सलूंबर उपचुनाव को लेकर भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारतीय आदिवासी पार्टी इन दोनों सीटों पर कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी और स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दोनों सीटों पर जीत का दावा भी किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!