राजसमंद/नई दिल्ली 11 फरवरी। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सभा की कार्यवाही में भाग लेते हुए माननीय राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने ब्यावर में जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने की मांग पुरजोर ढंग से उठाई।
श्रीमती मेवाड़ ने संसद में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में शिक्षा को बहुत महत्व दिया है। माननीय केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में शिक्षा मंत्रालय ने भी कई अभिनव पहल की है।
राजसमंद संसदीय क्षेत्र में ब्यावर नवगठित जिला है। यहाँ नवोदय विद्यालय नहीं होने से बच्चों को पढ़ाई के लिए नासीराबाद (अजमेर) जाना पड़ रहा है। अगर यहाँ नवोदय विद्यालय का निर्माण किया जाता है तो शिक्षा के के क्षेत्र में बेहतर अवसर मिल सकेंगे और बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि वे राजसमंद संसदीय क्षेत्र की मांग समय समय पर संसद में उठाती रहेंगी।