सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने देसूरी की नाल डीपीआर को मंजूरी मिलने पर जताया केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी का आभार
श्री गडकरी ने कहा: सरकार देसूरी को लेकर गंभीर, डीपीआर का कार्य अब जल्द होगा पूरा, वे स्वयं करेंगे मॉनिटरिंग
राजसमंद। देसूरी की नाल को लेकर सांसद मेवाड़ के प्रयास अब धीरे-धीरे सकारात्मक परिणाम देने लगे हैं। वर्षों से उपेक्षित रही इस महत्वपूर्ण परियोजना पर अब ठोस कदम उठते नजर आ रहे हैं। सांसद मेवाड़ ने लगातार सरकार और संबंधित विभागों से समन्वय कर इस क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इसके चलते न केवल नाल में उचित विकास के कार्यों को गति मिली है, बल्कि इससे जुड़े स्थानीय लोगों की अपेक्षाओं को भी बल मिला है। कहा जा सकता है कि यह पहल क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी।
शुक्रवार को सांसद महिमा कुमारी मेवाड और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने पाली-नाडोल-देसूरी-चारभुजा सड़क के विकास हेतु डी.पी. आर. बनाने की मंजूरी देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का सभी क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।
इस सड़क का विकास होने से मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम संभव हो सकेगी और यात्रियों को यात्रा में सुरक्षा मिल सकेगी। साथ ही देसूरी की नाल घाट क्षेत्र में दुर्घटनाओं को रोकने हेतु डी.पी.आर. कंसल्टेंट के अनुसार अस्थायी सुरक्षात्मक उपायों को प्राथमिकता पर किया जाएगा।
सांसद मेवाड़ देसूरी की नाल घाट क्षेत्र में दुर्घटनाओं को रोकने हेतु निरन्तर प्रयासरत थी, इसकी डीपीआर को मंजूरी मिलने पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की है।
इधर गडकरी ने भी सांसद को आश्वस्त किया कि देसूरी की नाल से जुड़े कार्यों को पूरी गंभीरता और तत्परता से पूर्ण किया जाएगा। सरकार इस कार्य को पूरी गंभीरता से लेगी।
सांसद ने किए निरंतर प्रयास:
सांसद मेवाड़ निरंतर रूप से देसूरी की नाल विषय में समाधान हेतु प्रयासरत थी। उन्होंने इससे पूर्व भी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, राज्यमंत्री श्री अजय टम्टा से भेंट करने के साथ ही लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया था।
सांसद ने कहा है कि वे शीघ्र से शीघ्र डीपीआर का काम पूर्ण करने और फिर निर्माण एवं सुधार संबंधी कार्य पूर्ण कराने को लेकर आगे भी प्रयासरत रहेंगी।