सांसद डॉ मन्नालाल रावत दिल्ली में सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित

उदयपुर। नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हॉल में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत को सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
एआईएम्स परिवार, लातूर, महाराष्ट्र एवं सभ्यता अध्ययन केन्द्र, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एआईएम्स आइडल सम्मान समारोह एवं रक्तरंजित बांग्लादेश (मजहब, सत्ता और संघर्ष की कहानी) पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम में डॉ रावत को यह सम्मान प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ सत्यपालसिंह, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार व कुलाधिपति गुरुकुल कांगडी ने अध्यक्षता की जबकि एयरवाइस मार्शल व पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एचपी सिंह मुख्य वक्ता थे। आयुष्मान भारत मिशन समिति, महाराष्ट्र शासन के प्रमुख डॉ ओमप्रकाश शेटे, जहीराबाद, तेलंगाना के पूर्व सांसद बीबी पटेल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इसके साथ ही श्री रविशंकर, संपादक गंगानचल निदेशक सभ्यता अध्ययन केंद्र, गुरु प्रसाद हुंडेकर लेखक, श्री कन्हैयालाल, श्री प्रताप राव मुले, श्री शरण पाटील, श्री संजय सालुंखे, एडवोकेट पंडित राठौड सहित कई विशेष गणमान्यजनों की उपस्थिति में यह सांसद डॉ रावत को सांसद रत्न से सम्मानित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!