सांसद सी.पी.जोशी ने की केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट

फतहनगर, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की एवं संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ से जुडे़ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की।
सांसद जोशी ने गडकरी को संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के लिये जनता की बहुप्रतिक्षित मांग चित्तौड़गढ़ रिंग रोड़ एवं उदयपुर रिंग रोड़ के लिये आभार व्यक्त करते हुये कहा की इससे कोटा की तरफ से आने वाले वाहनों को भीलवाड़ा की तरफ जाने में काफी सुविधा मिलेगी एंव चित्तौड़गढ़ के लिये रिंग रोड़ भी बन जायेगा, जिससे शहर के मध्य से जाने वाले भारी भरकम एवं व्यस्ततम ट्राफिक से निजात मिलेगी।
इसके साथ ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा विगत वर्षों में राजमार्गों को लेकर दी गयी सौगातों जैसे की सिक्स लेन, नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग, बाईपास को लेकर आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही सांसद जोशी ने बताया की आजादी के पश्चात से अब तक जितनी सड़कों का निर्माण केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि से नही हो पाया था, उससे कहीं ज्यादा सड़को का निर्माण विगत के 10 वर्षों के दौरान मोदी सरकार में हुआ हैं, जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा हैं।
इसके अलावा सांसद जोशी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से जुड़ी मांगों सें भी मंत्री गडकरी को अवगत करवाया जिस पर उन्होनें शीघ्र से उनको करवाने का सकारात्मक आश्वासन दिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!