सांसद सी पी जोशी ने की जनसुनवाई

परिवादों के निस्तारण के दिए निर्देश 
चित्तौड़गढ़, 09 जनवरी। सांसद सी पी जोशी ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सांसद कार्यालय में जनसुनवाई की और लोगों के अभाव-अभियोग सुने। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से आए महिला-पुरुष फरियादियों ने पुलिस, राजस्व, विद्युत, स्वास्थ्य के अलावा अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा। सांसद ने लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और इनके समाधान के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
सांसद जोशी ने आमजन को समस्या समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार आमजन की परेशानियों को दूर कराने के प्रति गंभीर है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या का निराकरण करना सरकार का मूल कर्तव्य है। उन्होंने अधिकारियों को सभी प्रकार के लम्बित प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!