फतहनगर। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर गुरूवार को स्कूली बच्चों ने पथ ंसचलन निकाल कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। फतहनगर में विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के भैया बहनों द्वारा विशाल पथ-संचलन निकाला गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति सचिव मांगीलाल सांखला, उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश मोर, प्रमुख व्यवसायी अजय मोर एवं स्थानीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेशचंद्र आमेटा, प्राथमिक विभाग के प्रधानाध्यापक तुलसीराम लोहार आदि ने पथ संचलन को केसरिया-झडी दिखाकर विद्यालय से रवाना किया। विद्यालय मीडिया एवं शारीरिक प्रभारी पूरण गोयल ने बताया कि संचलन में विद्यालय के भैया-बहनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया एवं संचलन में घोष के साथ कदम मिलाते हुए विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग प्रताप चैराहा, सरदार पटेल स्टेडियम, चंगेड़ी रोड, रोडवेज बस स्टैंड, द्वारिकाधीश मंदिर, मैन बाजार से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंचा। इस दौरान मुख्य मार्गों पर नगरवासियों एवं समस्त संगठनों द्वारा भारी उत्साह के साथ पुष्प-वर्षा एवं देशभक्त जय घोष के साथ के भैया-बहनों का जबरदस्त स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया। संचलन में भारत माता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं स्वामी विवेकानंद की झांकी भी निकाली गई। इस दौरान फतहनगर थाना अधिकारी मय जाप्ते के साथ उपस्थित थे। संचालन के पश्चात स्थानीय विद्यालय के सभागार में सुभाष चंद्र बोस जयंती के निमित्त कार्यक्रम हुए जिसमें प्रधानाचार्य सुरेश आमेटा द्वारा सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला एवं प्रधानाध्यापक तुलसीराम लोहार ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से उक्त दिन का महत्व बताया। विद्यालय के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें फतहनगर के अनेक विद्यालय के भैया-बहनों ने भाग लिया। आज सुभाष चंद्र बोस जयंती कार्यक्रम के निमित्त उक्त निबंध प्रतियोगिता का परिणाम जारी किया गया जिसमें अंग्रेजी विषय में प्रथम स्थान फतह एकेडमी विद्यालय के इरम खान, द्वितीय स्थान झलक खत्री ऐरोडाइट विद्यालय एवं तृतीय स्थान स्थानीय विद्यालय के राहुल सरगडा ने प्राप्त किया वही हिंदी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम विद्या निकेतन फतहनगर कृष्ण तेली, द्वितीय स्थान राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की भूमिका जैन एवं तृतीय स्थान फतह एकेडमी की काव्या जैन ने प्राप्त किया। स्थानीय विद्यालय के प्रबंध समिति द्वारा उक्त प्रतियोगी भैया-बहनों को पूर्व निर्धारित राशि से सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक मनोहरलाल कावड़िया,सचिव मांगीलाल सांखला, उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल अग्रवाल आदि उपस्थित थे। विद्या निकेतन विद्यालय सनवाड़ द्वारा भी आज संचलन निकाला गया। संचलन 10 बजे रवाना हुआ जिसको प्रबंधन समिति पदाधिकारी और सदस्यों ने मिलकर संचलन की शुरुआत ध्वज फहराकर की। पथ संचलन मुख्य मार्ग वाक्या जी बावजी, जीनगर मोहल्ला, मस्जिद वाली गली, नरसिंह मंदिर,उनिया मोहल्ला, नीम चैक, सदर बाजार, रावला चैक, बोहरवाडी एवं स्टेट बैंक होते हुए विद्यालय पहुंचा। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति सचिव बलवंत पाराशर, अध्यक्ष कुंदन मल सेठिया, उपाध्यक्ष राजेंद्र उनिया, कोषाध्यक्ष मांगीलाल बड़ालमिया एवं प्रबंध समिति के गणमान्य सदस्य, प्रधानाचार्य जयचंद जाट एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती पर स्कूली बच्चों के निकले संचलनःकदम से कदम मिलाकर चलते स्कूली स्वयंसेवकों ने पैदा किया देशभक्ति का जज्बा
