भारतीय स्टेट बैंक और एवं आशा महिला दुग्ध उत्पादक कंपनी लिमिटेड के मध्य एमओयू

उदयपुर, 26 दिसंबर। भारतीय स्टेट बैंक, अंचल कार्यालय, उदयपुर ने दुग्ध उत्पादकों को ऋण सुविधाएं प्रदान करने एवं दुग्ध व्यवसाय में सहयोग देने के लिए आशा महिला दुग्ध उत्पादक कंपनी लिमिटेड के साथ एक एमओयू किया है। इसके तहत दुधारू पशुओं की खरीद, दुधारू पशु पालन के इच्छुक एवं संबन्धित डेयरी गतिविधियों के लिए आशा एम.एम.पी.सी.एल. के सदस्यों को उत्तम तरीके से ऋण सुविधाएं मुहैया हो सकेगी।
बैंक के मुख्य प्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार आशा एमएमपीसीएल मुख्य रूप से सदस्यों के दूध और दुग्ध उत्पादों की पूलिंग, खरीद, प्रसंस्करण, विपणन आदि के व्यवसायिक गतिविधियों में लगी हुई है। समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भारतीय स्टेट बैंक, उदयपुर अंचल प्रमुख दिनेश प्रताप सिंह तोमर एवं आशा महिला दुग्ध उत्पादक कंपनी लिमिटेड, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक (उदयपुर) अभिषेक सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक (सिरोही) श्याम सिंह चारण व आशा एम.एम.पी.सी.एल से शिव कुमार तोमर एवं लोकेश शर्मा उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!