रजनी को मदर्स शिरोमणि खिताब

उदयपुर, 11 मई। मदर्स-डे के उपलक्ष्य में महिला समाज सोसायटी की ओर से बुधवार को प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती माया कुम्भट ने बताया कि कार्यक्रम में सदस्याओं से मां के संदर्भ में पांच प्रश्न पूछे गए। सही व विस्तृत उत्तर देने पर रजनी मोटावत को मदर्स शिरोमणि खिताब से नवाजा गया। इसी प्रकार, स्वाति भार्गव को आदर्श मदर के खिताब से नवाजा गया।

इससे पूर्व, कार्यक्रम के आरंभ में सभी ने परस्पर मदर्स-डे की शुभकामनाएं दीं। ‘ख़ुश मदर ख़ुश परिवार’ खिताब के तहत शारदा तलेसरा को सम्मानित किया गया। शारदा तलेसरा द्वारा मदर्स-डे पर बनाए गए सुंदर पोस्टर को सभी ने सराहा।

कार्यक्रम में सुशीला सिंघवी, मीनू कुंभट, कौशल्या रुंगटा, मीना सिंह, शारदा सिंह, चंद्रा सिंघल, कुसुम सुखवाल, सरोज वर्डिया, चंद्रकला कोठारी, कुसुम सुराणा, पुष्पा खमेसरा, सुमन जैन आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम में उदयपुर के धानमण्डी थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी पर एसिड फेंकने की घटना पर रोष जाहिर किया गया। साथ ही, पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय के लिए पत्र लिखकर सामूहिक रूप से हस्ताक्षर किए गए। यह हस्ताक्षरयुक्त पत्र प्रशासन को प्रेषित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!