शारदीय नवरात्रा – माता के दरबार सजे

अभिजीत मुहूर्त में माता के मंदिर में घट स्थापना
9 दिनो तक रहेगी धूम
मंदिर में दिनभर रही भक्तों की भीड़

उदयपुर 03 अक्टुबर / गणेश नगर स्थित कालका माता मंदिर में गुरूवार को शारदीय नवरात्रा पर अभिजीत मुहूर्त में माता के मंदिर में घट स्थापना की गई। सुबह से ही मदिर में भक्तों की भीड रही।   मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गोड़ ने बताया कि माता जी का भव्य श्रृंगार किया जाकर नौ कन्याओं का पूजन किया गया। पूरे मंदिर परिसर में लाईटों की रोशनी से जगमग किया गया।  नवरात्रि के नौ दिनों तक अलग अलग तरह से माता का श्रृंगार किया जायेगा। प्रतिदिन चारों पहर की आरती की जायेगी। महिला मंडल के सदस्यों द्वारा माता के भजन गाये गये।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!