मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम आयोजित

उदयपुर। ए वन सी. सै. स्कूल परिसर में मातृ पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों की पूजा आराधना बहुत ही श्रद्धाभाव से की।
विद्यालय निदेशक डॉ एम एल चांगवाल ने बताया कि सभी छात्रों ने आरती की थाली सजाकर गुरुओ की आरती की तथा उन्हें माला पहनाकर उनके चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लिया। छात्रों के साथ साथ अध्यापक भी भावुक हो कर रोने लगे। इस भाव पूर्ण दृश्य को देखकर सभी के मन भर आए। चंागवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए बच्चों के मन में माता-पिता के लिए आदर सम्मान भरना अति आवश्यक है। अतः इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए जिससे सभी छात्रों के मन में अपने गुरुजनों माता-पिता के प्रति प्रेम जागे। कार्यक्रम में सहायक निदेशक डॉ रवि चांगवाल तथा प्रिंसिपल ज्योति खमेसरा व सभी टीचर उपस्थित थे।संचालन आसमां मेडम ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!