उदयपुर। उदयपुर ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर दिवाली पर्व पर लक्ष्मी पूजन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे वैष्णव देवी मंदिर के महंत श्री सुनील खत्री जी एवं मोती मगरी स्कीम के अध्यक्ष भ्राता खाब्या जी भी उपस्थित रहे। उदयपुर सेवा केंद्रो की संचालिका बीके रीटा दीदी जी ने लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व बताते हुए कहा की हर घर में सास और बहु, मां बेटी की तरह संबंध निभाए । जब हर घर की लक्ष्मी (स्त्री) पवित्रता से सभी संबंध निभाती है तभी देवी लक्ष्मी मां प्रसन्न होकर हमारे घर में स्थाई निवास कर सुख सपन्नता प्रदान करती है। मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभी सासुमां ने अपनी बहुओं की आरती उतार पुष्प वर्षा कर गले लगाया व बहुओं ने सासुमां के चरण स्पर्श कर स्नेहिल आशीर्वाद प्राप्त करते हुए परिवार को एक सूत्र मे पिरोये रखने का वचन दिया।
गोगुंदा केन्द्र की बीके रश्मि ने कहा कि इस तरह के छोटे छोटे प्रयासों से संबंधों मे मधुरता व निकटता आती है और परिवार टूटने से भी बचा रहता है।