खूबसूरती से ज्यादा एक महिला का आत्मनिर्भर होना अधिक महत्वपूर्ण

शी सर्कल इंडिया का बहु प्रतीक्षित महिला उद्यमी सेमिनार शी बीज सम्पन्न
उदयपुर। शी सर्कल इंडिया का बहुप्रतिक्षित महिला उद्यमी सेमिनार आज सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी बीच के हेल्थ पार्टनर गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सीईओ ऋषि कपूर थे।
संस्थापिका तरीका भानुप्रतापसिंह ने बताया कि शी बीज के आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य उदयपुर शहर की सभी महिला उद्यमियों को एक छत के नीचे अपने बिजनेस का आदान-प्रदान, बिजनेस ज्यादा से ज्यादा कैसे लोगों तक पहुंचाया जाए, मार्केटिंग के टिप्स, सरकारी योजनाओं के बारंे में जानकारियां है।
इस सेमिनार के मुख्य आयोजनकर्ता केयर हेल्थ इंश्योरेंस से राहुल पचौरी, मयूर व्यास का कहना था कि इस तरह के आयोजन उदयपुर शहर में होना अपने आप में बड़ी बात है साथ ही साथ  कार्यक्रम में कई महिलाओं ने अपने हाथ से बने हुए उत्पाद भी प्रदर्शन हेतु वहां पर रखें कई नई बिज़नेस को वहां पर लॉन्च किया गया। अलग-अलग प्रकार की बिजनेस नीतियां साझा की गई।
कार्यक्रम में बैंक पार्टनर इक्विटस बैंक था और उन्होंने महिला उद्योगों को बैंक से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
अन्य अतिथियों में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर मार्केटिंग कल्पेश राजबर,इक्विटस बैंक के आशीष पोरवाल, पिज़्ज़ा गैलरिया के रुचि, स्पीकर शीतल, ओरिएंटल पैलेस से श्रद्धा गट्टानी,स्वर्ण सिल्वर से सोनू जैन, लेट अस हूण से मीनाक्षी भरवानी, लॉरेंट हाय स्कूल की सुरभि खत्री, ए के स्टूइडो के हितेश मालवीय, हर्षिता , सुशील भट्टमेवारा, स्टू इंडिया के वैभव शर्मा, कायाकल्य के योगेश पारीक, वन तो ऑल के शरद लोढ़ा, वरुण सुराना, विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, शी  सर्कल इंडिया की 50 से अधिक मेंबर्स की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में 91 महिलाओं ने भाग लिया जो कि अपने आप में बहुत ही एक अनूठी पहल थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!