बिजनेस सर्कल इंडिया की मासिक बैठक, व्यापार वृद्धि पर हुई चर्चा :मुकेश माधवानी

सम्पूर्ण भारत में बीसीआई के माध्यम से व्यापारियों को जोड़ने का है मिशन
उदयपुर। बिजनेस सर्कल इंडिया की बैठक रविवार को रेडिसन ग्रीन में हुई । जहां बिजनेस सर्कल इंडिया के सदस्यों के साथ ही व्यापार और प्रोफेशनल से जुड़े शहर वासियों ने शिरकत की।
बिजनेस सर्कल इंडिया के फाउंडर  मुकेश माधवानी ने बताया कि बैठक में शहर के नामचीन बिजनेसमैन और विशेषज्ञ शामिल हुए जहां उन्होंने एक दूसरे के साथ अपने अनुभव को शेयर किया और व्यापार को बढ़ाने पर भी चर्चा की । बैठक में अनेक सेक्टर से जुड़े शामिल हुए और एक दूसरे के साथ व्यापारिक गतिविधियां साझा की ।
इस अवसर पर ऋषभ मेटल्स के राजकुमार कुमावत, किचन इक्विपमेंट के स्पर्श जैन, प्रॉपर्टी डीलर मनीष जैन, अगम्य मीडिया से विप्लव कुमार जैन, दी हेल्दी बाइट्स से मयंक गुप्ता, अट्रैक्ट न्यूज़ से लक्ष्मण गोरन, फाइनेंस सेक्टर से नागेंद्र शर्मा, एम स्क्वेयर फूड्स एंड कैफे से सिद्धेश रामनानी, अपना घर बनाओ मैटेरियल से सीमा समर और  राकेश समर, फोटोग्राफी सेक्टर से  दिलीप बालचंदानी, सेनेटरी एंड पाइप से महेश गुप्ता और ट्रेडमार्क से बृजेश चौहान आदि शामिल हुए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!