मोहम्मद रफ़ी साहब को उनके गीतों के माध्यम से किया जायेगा याद : मुकेश माधवानी

सुरों की मण्डली के कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक सम्पन्न

सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की अशोका पैलेस स्थित मधुश्री ऑडिटोरियम में सुरों की मण्डली की कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें संस्था द्वारा पूर्व आयोजित, आगामी मोहम्मद रफ़ी के जन्मशताब्दी वर्ष पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम तथा संस्था संस्था भावी विकास की रूपरेखा के बारे चर्चा की गई.

संस्थापक और संरक्षक माधवानी ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए संस्था द्वारा आयोजित पूर्व कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद अर्पित किया – साथ ही पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए अगले कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए. इसके अलावा संस्था के विस्तार की झलक देते हुए राज्य के अन्य शहरों में भी सुरों की मण्डली की शाखाएं खोलने की योजना बताई… इसलिए जनवरी, 2025 से आधिकारिक कार्यकारिणी की गठन करके संस्था पंजीकरण की आवश्यकता पर बल दिया और इच्छुक व्यक्तियों को आगे आकर पहल करने पर बल दिया.

बैठक के अगले चरण में प्रोग्राम डायरेक्टर ईश्वर जैन “कौस्तुभ” ने  माधवानी के विचारों को तथ्यात्मक आधार पर आगे बढ़ाया और दिसम्बर, 2024 में मोहम्मद रफ़ी साहब के जन्मशताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम को – “रफ़ी – कल भी और आज भी” टेग लाइन देकर भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने हेतु सदस्यों से सुझाव मांगे. इस अवसर पर इस कार्यक्रम के आयोजक मण्डल की घोषणा करते हुए पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय को संयोजक बनाया.

इस आवश्यक बैठक में विष्णु वैष्णव, महेन्द्र चावला, निखिल माहेश्वरी, इंजी. सीपी जैन, सूर्या सुहालका, गोपाल गोठवाल, पुष्कर गौड़, निर्मला वैष्णव, योगेश उपाध्याय, प्रो. विमल आदि ने भाग लिया. बैठक कौस्तुभ के धन्यवाद् ज्ञापन के साथ समाप्त हुए .

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!