भीलवाडा, 26 दिसम्बर। भारत सरकार द्वारा अन्य देशों में बढ़ते हुए कोरोना केसेज को लेकर समय पर रोकथाम के लिए केन्द्र सरकार द्वारा गाईड लाइन जारी की गई। इसको लेकर राज्य सरकार ने भी आमजन को सावधानियां बरतने के लिए गाईड लाइन जारी की गई है। जिले में कोविड केसेज की रोकथाम की पूर्व तैयारियों को लेकर जिले के राजकीय व निजी चिकित्सा संस्थानों पर मॉक-ड्रिल किया जायेगा। जिसकी समस्त सूचनाएं भारत सरकार के कोविड-19 पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ0 घनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अन्य देशों में कोरोना के केसेज में लगातार वृद्धि हो रही है। इसको लेकर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आमजन को सावधानियां बरतने हेतु गाइड लाइन जारी की गई है। जिसके तहत भीलवाडा जिले के मेडिकल कॉलेज, उप जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में मॉक-ड्रिल किया जायेगा। जिसमें चिकित्सा संस्थानों के लॉजिस्टिक, समस्त ऑक्सीजन प्लांट, कॉन्सेंट्रेटर, दवाईयां, मैन पावर आदि सभी सुविधाओं को लेकर मॉक-ड्रिल किया जाएगा तथा इसकी सूचना भारत सरकार के कोविड-19 पोर्टल पर की जायेगी। इसके साथ ही चिकित्सा संस्थानों पर आने वाले रोगियों की कोविड सैम्पलिंग व वैक्सीनेशन को बढ़ाया जाएगा तथा कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर के बारे में बताया जाएगा।