कोरोना से सतर्कता के लिए हुई मॉक ड्रिल

उदयपुर, 27 दिसंबर। कोरोना से सतर्कता के लिए सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीडी में मॉक ड्रिल करवाकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली एवं स्टाफ को समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश देते हुए आपात की स्थिति में मुस्तैद रहने को कहा। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल, डीपीएम डॉ.जी.एस.राव एवं सदाक़त अहमद डीपीएम भी मौजूद रहे।
सीएचसी प्रभारी डॉ. मीता जायसवाल ने आईसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की उपलब्धता एवं मानव संसाधन की उपलब्धता, एम्बुलेंस की उपलब्धता, टेस्टिंग व्यवस्था, सैंपल कलेक्शन एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!