उदयपुर, 10 अप्रेल। जिला कलक्टर एवं महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर गर्मी के मौसम के मद्देनजर मनरेगा कार्य समय में बदलाव किया है।
आदेष के अनुसार गर्मी के मौसम के मद्देनजर मनरेगा योजनांतर्गत कार्यों का समय सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक किया गया है। इसमें विश्रामकाल शामिल नहीं रहेगा। यह व्यवस्था 15 जुलाई या मानसून आने तक प्रभावी रहेगी। यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो यह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में दर्ज करवाने एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के बाद कार्यस्थल छोड़ सकता है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत 11 को उदयपुर में
उदयपुर, 10 अप्रेल। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत 11 अप्रेल को उदयपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत शुक्रवार सुबह 11 बजे विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से 11.50 बजे जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय परिसर डबोक पहुंच कर दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। श्री शेखावत दोपहर 2.40 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर 3.20 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यमंत्री डॉ बाघमार 11 को उदयपुर में
उदयपुर, 10 अप्रेल। सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास एवं बाल अधिकारिता विभाग की राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार 11 अप्रेल से उदयपुर प्रवास पर रहेंगी। राज्यमंत्री डॉ बाघमार शुक्रवार सुबह 7.30 बजे विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचेगी। राज्यमंत्री 11 एवं 12 अप्रेल को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। इसके पश्चात् 13 अप्रेल को सुबह 7.50 बजे विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।