विधायक घोघरा ने बल्ब की माला पहन कर किया बिजली व पानी विफलता पर प्रदर्शन

महिलाओ फोड़े मटके, पुरुषों ने हाथों में ट्यूबलाईट लेकर किया प्रदर्शन: 

– जुगल कलाल
डूंगरपुर, २३मई ।  बिजली और पेयजल में विफलता को लेकर  गुरुवार को कांग्रेस के विधायक गणेश घोगरा ने बल्ब की माला पहनकर कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया। उनके साथ आए लोगों ने मटके, बल्ब और ट्यूबलाइट के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कलेक्ट्री मार्ग पर विधायक गणेश घोगरा के निवास पर एकत्रित हुए। करीब 45 डिग्री के तापमान में विधायक के नेतृत्व में सभी प्रदर्शनकारी रवाना हुए। पुरुष वर्ग ने हाथों में ट्यूबलाइट लेकर नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े, वही महिलाओं ने सिर पर मिट्टी का मटका रखकर शामिल हुई। प्रदर्शनकारी कलेक्ट्री के बाहर एकत्रित हुए। जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार पर आरोप लगाते हुए बिजली और पानी देने में विफलता बताई।

सीएम में चुनाव में.. मंत्री यात्रा पर… जनता परेशान – घोघरा
विधायक गणेश घोगरा ने कहा की जिले में शहर सहित गांवों में अघोषित बिजली कटौती से लोगों को परेशानी हो रही है। 45 डिग्री से अधिक के तापमान में लोग रातभर सौ नही पा रहे है। वही पेयजल पांच से छह दिन में दिया जा रहा है। गांवों में कोई टेंकर की व्यवस्था शुरू नही हुई है। शहर में पेयजल किल्लत के लिए लोग परेशान है। उन्होंने कहा की प्रशासन भी अपनी विफलता को छुपा रहा है। पीएचईडी और डिस्कॉम के अधिकारी प्रशासन की नही सुन रहे है। उन्होंने कहा की प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बिजली समाधान करने की जगह तीर्थ यात्रा पर चले गए है। मुख्यमंत्री  लोकसभा चुनाव में व्यस्त है। ऐसे में पूरे प्रदेश में बिजली और पानी को लेकर हाहाकार मच हुआ है। जिले के भाजपा नेता को लोगों की कोई सुध नही है। चुनाव के समय बडे-बडे वादे किए थे। अब कोई सुनने वाला नही है। उन्होंने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद डिप्टी को ज्ञापन देने से मना कर दिया। कलेक्टर को बाहर आकर ज्ञापन देने की बात कही। इसके बाद मौके पर डिप्टी विनय मिश्र पहुंचे। उन्हें ज्ञापन देकर सात दिन का अल्टीमेट दिया। शहर सहित गांवों में पेयजल सप्लाई में सुधार करने और बिजली बहाल करने का ज्ञापन दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!