योग से मिथुन को मिला नवजीवन

कोमा से बाहर निकलकर दैनिक जीवन में अपनाया योग
हठ योग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
उदयपुर, 3 फरवरी। उदयपुर के भुवाणा क्षेत्र के रूपनगर निवासी मिथुन गमेती को योग से नया जीवन मिला है। मिथुन ने बताया कि माह फरवरी 2021 में एक गंभीर दुर्घटना में वे 1 महीने के लिए कोमा में चले गये। मई माह 2021 में एक चिकित्सक से परामर्श के दौरान उन्होंने दवाई के साथ साथ नियमित योग की सलाह दी और योग को अपनाकर आज उन्होंने नया जीवन प्राप्त किया है।
योग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के चलते मिथुन ने पश्चिमोत्तानासन की आधे घंटे की होलिं्डग कर हठ योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब जीतकर रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया और गोल्ड मेडल जीत कर उदयपुर शहर एवं देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया।
मिथुन ने बताया कि दुर्घटना ग्रसित होने के बाद चिकित्सक की सलाह से नियमित योग करने पर उसके शरीर में एक महीने के बाद जल्दी, तेज एवं प्रबल बदलाव आया जो मानो किसी चमत्कार से कम नहीं था, घर वालों की सेवा एवं देखभाल तथा मेहनत, डॉक्टर्स की दवा के साथ साथ योग की सलाह और उनकी जल्दी ठीक होने की इच्छाशक्ति रंग लाई और योग से जल्दी ठीक हो गया। उन्होंने बताया कि यह वह फेज था जब कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर थी इस लहर में लाखों लोग मारे गये, ऐसी स्थिति में दुनिया में कई लोग हिम्मत हार चुके थे वहीं  उझे बचाने के लिए उसके परिवार ने और उसने हिम्मत नहीं खोई।
योग में कैरियर बनाने की राह पर मिथुन
योग से शरीर में हुए ऊर्जा के संचार के साथ योग के प्रति उत्साह को देखते हुए मिथुन ने एक वर्ष का योग में डिप्लोमा की पढाई पूरी करने के बाद छः माह तक बैंगलोर जैसी बड़ी सिटी में बतौर योग प्रशिक्षक जॉब की और हाल ही में उदयपुर के मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय से यौगिक साइंस की डिग्री के लिए अध्ययनरत है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!