मिस्टर एंड मिस कॉर्पाेरेट का पोस्टर लॉन्च,रोडीज़ की तर्ज़ पर होगी प्रतियोगिता

उदयपुर। बंधन टीवी भारत द्वारा न्यू भुपालपुरा स्थित ग्लोरियस डांस एकेडमी पर मिस्टर एंड मिस कॉर्पाेरेट के पोस्टर का विमोचन किया गया।
नितिन दशोरा ने उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक अपनी ही तरह का अनूठा मॉडलिंग कंसर्ट है। इस कार्यकम की आयोजक गरिमा माथुर ने बताया कि यह आयोजन चार चरणों में पूर्ण होगा। प्रथम राउंड ऑडिशन राउंड रहेगा, जिसमें प्रतिभागियों को मानसिक शारीरिक टैलेंट एवं लुक्स के अनुसार जज किया जाएगा और टीमों में बाँटा जाएगा। हर टीम में दो कप्तान, दो लीडर और 1 ओनर टीम इंचार्ज रहेंगे और प्रतिभागी टीम के रूप में पूरा गेम खेलेंगे। द्वितीय चरण टैलेंट राउंड रहेगा इसमें सारे प्रतिभागी अपना स्पेशल टैलेंट शो करेंगे। तीसरा चरण टास्क राउंड के तौर पर रहेगा, जिसमे हर प्रतिभागी का शारीरिक एवं मानसिक तौर पर टास्क के द्वारा परीक्षण किया जाएगा और आखि़री राउंड मॉडलिंग राउंड रहेगा जो क्लासिकल और वेस्टर्न पैटर्न पर होगा।
इस कार्यकम में लीडर्स, जज एवं ओनर के तौर पर श्रेया पालीवाल, दीपेश पालीवाल, आरजे अंकित, जितेंद्र वर्मा, जीतू साल्वी, प्रिया कुमावत, निर्मल पालीवाल, एंकर जतिन, रंतेश सनाढ्य, सूर्यप्रकाश सुहालका, आशीष हरकावत, मोनिस ख़ान, एकार्थ पुरोहित आदि रहेंगे। कार्यक्रम में निःशुल्क ऑडिशन 3 नवंबर को रानी रोड स्थित वगारोे गार्डन कैफे एंड रेस्टोरेंट पर होगा। इस कार्यक्रम के होस्ट एंकर नितिन दशोरा रहेंगे। मिस्टर एंड मिस कॉरपोरेट 2023 के सीजन वन के विनर हर्षित शर्मा (मिस्टर कॉरपोरेट) और कुसुम (मिस कॉर्पाेरेट) भी मौजूद रहे। इस आयोजन में इंडिया फ़ैशन से शानू ख़ान, बिज़नेस सर्किल इंडिया से मुकेश जी माधवानी, एवं विप्लव कुमार जैन, होटल डिवाइन इन से राकेश जी पोरवाल, श्रीनाथ फ़ाइनैंस से गोपाल जी गर्ग आदि विशेष अतिथि के तौर पे मोजूद रहे।
इसी के साथ बंधन प्रीमियर लीग का भी पोस्टर विमोचन हुआ। बंधन प्रीमियर लीग एक बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट है जो दिसंबर में होने वाला है। यह टूर्नामेंट राजस्थान स्तर पर होगा।  इस टूर्नामेंट में 32 टीम और 32 ही टीम ओनर होंगे। इसमें विजेता टीम को 11,000 रूपये का नकद पुरुस्कार एवं उप-विजेता टीम को 5,100 का नकद पुरुस्कार दिया जायगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!