राजस्थान विद्यापीठ में मीरां महोत्सव आज से 

—दो दिन देश भर के विद्वानों का रहेगा सान्निध्य 
उदयपुर, 20 फरवरी। साहित्य अकादमी, नई दिल्ली और जनार्दन राय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में दो दिवसीय मीरां महोत्सव शुक्रवार से शुरू होगा। इस महोत्सव में देश भर के विद्वान, लेखक, समीक्षक और कलाकार भाग लेंगे। यह महोत्सव साहित्य, संस्कृति और भक्ति परंपरा को समर्पित एक महत्वपूर्ण आयोजन है।
कार्यक्रम समन्वयक प्रो. प्रदीप त्रिखा ने बताया कि विद्यापीठ के आईटी सभागार में होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार पूर्वाह्न 11:00 बजे उद्घाटन सत्र से होगा। इस अवसर पर स्वागत भाषण साहित्य अकादमी के उपसचिव देवेंद्र कुमार देवेश देंगे। आरंभिक वक्तव्य साहित्य अकादमी की सामान्य परिषद के सदस्य माधव हाड़ा प्रस्तुत करेंगे। महोत्सव का उद्घाटन जनार्दन राय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मीरां अध्ययन एवं शोध पीठ के अध्यक्ष कल्याणसिंह शेखावत बीज भाषण देंगे। समारोह के मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी के विजय बहादुर सिंह होंगे, जबकि अध्यक्षीय भाषण विद्यापीठ के कुलाधिपति भंवरलाल गुर्जर देंगे।
उद्घाटन सत्र के उपरांत अपराह्न 2:00 बजे से प्रथम सत्र का आयोजन होगा, जिसकी अध्यक्षता मलय पानेरी करेंगे। इस सत्र में विद्वान वक्ता खजूर सिंह ठाकुर और जीवनसिंह खरकवाल विचार व्यक्त करेंगे। इसके बाद 4:00 बजे से द्वितीय सत्र होगा। इस सत्र की अध्यक्षता प्रख्यात आलोचक विजयबहादुर सिंह करेंगे। इस सत्र में मंजू चतुर्वेदी और विशाल विक्रम सिंह अपने व्याख्यान देंगे।
द्वितीय सत्र के बाद सायंकालीन सत्र में मीरां भजन गायन का विशेष आयोजन भजन संध्या के रूप में होगा, जिसमें प्रख्यात गायिका नीहारिका सिन्हा संगीतमय प्रस्तुति देंगी।
महोत्सव के दूसरे दिन, शनिवार 22 फ़रवरी को, तृतीय सत्र का आयोजन पूर्वाह्न 10:00 बजे से होगा, जिसकी अध्यक्षता ब्रज रतन जोशी करेंगे। इस सत्र में रउफ अहमद आदिल और सरवत खान विचार रखेंगे। इसके पश्चात समापन सत्र का आयोजन मध्याह्न 12:00 बजे से होगा, जिसकी अध्यक्षता जनार्दन राय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर के कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत करेंगे। समापन भाषण जनार्दन राय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय, उदयपुर के पूर्व कुलाधिपति बलवंत जानी देंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!