डूंगरपुर में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने नवजात को दिया जन्म

ऑटो ड्राइवर ने किया था दुष्कर्म, मामला दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी

-सुभाष शर्मा 

उदयपुर, संवाद सूत्र। डूंगरपुर के जिला अस्पताल में शुक्रवार को चौरासी क्षेत्र की एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने नवजात को जन्म दिया। जिसके बाद चौरासी थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामला दर्ज किया। जिस पर पता चला कि नाबालिग के साथ एक आटो ड्राइवर ने दुष्कर्म किया था। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है।
चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि चौरासी क्षेत्र की नाबालिग की शिकायत पर झोंथरी निवासी ऑटो ड्राइवर धनराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग ने बताया कि होली पर्व से पहले वह ऑटो से सीमलवाड़ा कपड़े खरीदने गई थी। इस दौरान ऑटो ड्राइवर ने उसे अपना मोबाइल नम्बर दिया था। उसकी काम को लेकर ऑटो ड्राइवर बात होती थी। 5 मई 2022 को धनराज उसे अपनी बाइक से गांव के महात्मा गांधी स्कूल ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे घर छोड़कर चला गया। जिससे वह गर्भवती हो गई थी। अब नाबालिग ने एक नवजात लड़के को जन्म दिया। पीड़िता और उसके परिजनों ने आरोपित धनराज को फोन भी किया लेकिन नाबालिग गर्भवती हो गई, जिस पर नाबालिग ने धनराज को फोन किए, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। चौरासी थाना पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। नाबालिग पीड़िता की रिपोर्ट पर झोथरी निवासी धनराज के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीड़िता और उसके परिजन पहले आरोपित से समझौता करने की कोशिश में जुटे थे लेकिन जब उसने फोन नहीं उठाया और बात नहीं की तब मामला दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपित पहले से ही शादीशुदा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!