घर पर बिना बताए नाबा​लिग गायब

उदयपुर, 23 अगस्त . जिले के टीडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक किशोरी के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस के अनुसार चेतन पुत्र भैरू लाल मीणा निवासी परसाद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी नाबालिग भतीजी घर पर बिना बताए कहीं चली गई है। आस—पड़ोस व रिश्तेदारी में पता करने पर भी उसका कहीं कोई पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

घर से बाहर से बाइक चोरी, रिपोर्ट दर्ज
उदयपुर, 23 अगस्त। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात चोर एक युवक की बाइक चुराकर चंपत हो गए। पुलिस के अनुसार नरेंद्र माली पुत्र सोहन माली निवासी आवरी माता कॉलोनी गायरिवास की बाइक 8 अगस्त की रात को किसी अज्ञात बदमाश ने चुरा ली। वहीं अंबामाता निवासी संजय कुमार के घर के सामने से भी अज्ञात चोर दो मोटरसाइकिल चुरा ले गए। दोनों ही मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

पार्टनर ने बिना बताए बेचा लाखों का सामान, मामला दर्ज
उदयपुर, 23 अगस्त। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपने भागीदार पर उसका सामान बेचने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार चंद्रेश शर्मा पुत्र मोहन शर्मा प्रोपराइटर इंटीग्रिटी इंजीनियर आवरी माता रोड सेंट्रल एरिया उदयपुर ने अपने भागीदार कुलदीप शर्मा पर आरोप लगाया है उसने उसे बिना बताए उसके सामान को रॉक माइनिंग टूल्स कलड़वास उदयपुर के स्टोर से लेकर बेच दिया। बेचे गए सामान की कीम​त लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

डेंगू से ​हुई युवक की मौत
उदयपुर, 23 अगस्त। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के अंतर्गत डेंगू से पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार प्रतापलाल (45) पुत्र मोतीलाल सालवी निवासी जुड कुराबड़ हाल सेक्टर—14 गोवर्धनविलास कुछ समय से डेंगू पीड़ित था। जिसने एमबी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

सरकारी अध्यापक से मारपीट, मामला दर्ज
उदयपुर, 23 अगस्त। जिले के डबोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सरकारी अध्यापक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार संगीत अध्यापक विनोद पुत्र चैनराम शर्मा निवासी चंदेसरा हाल खेमली घासा रोड डबोक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी चंद्रशेखर पुत्र चैनराम निवासी चंदेसरा डबोक, उसकी पत्नी शिल्पा व उसके दोनों बेटों गौरव व चिराग ने उसे राह चलते रोककर सरियों व पाइप से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाइक की चपेट में आकर महिला की मौत
उदयपुर, 23 अगस्त.  जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोटरसाइकिल की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार धनी देवी (40) पत्नी किरीया बुम्बडीया निवासी जोगीवड़ को राह चलते तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और फिर स्थानीय अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बाइक सवार आरोपी फिरोज खान पुत्र मोहम्मद खान निवासी कोटड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!