डूंगरपुर, 12 मई. । ज़िले के चौरासी थाना क्षेत्र के गैजी घाटा के पास एक 14 साल की बालिका शव नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला है। बालिका गुजरात में मजदूरी करती थी। रविवार की सुबह घर आई थी। मौत की वजह पता नही चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है। चौरासी पुलिस ने बताया कि, विशाल पुत्र जीवा डेंडोर ने रिपोर्ट देते हुए बताया की उसके पिता का निधन होने के बाद बडे भाई के साथ गुजरात में मजदूरी का काम करता था। घर पर बुढ़ी मां काली और उसकी पत्नी अनिता रहती थी। वही छोटी बहन पायल उम्र 14 साल रहती थी। रविवार को सुबह अहमदाबाद से अपने गांव आने के लिए रवाना हुआ। उसी समय पत्नी अनिता का फोन आया कि छोटी बहन पायल घर के पीछे नीम के पेड़ से लटकी हुई है। फोन पर सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंचा। जहां पर पुलिस की उपस्थिति में पायल को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। जिस पर दोनो भाई ने बॉडी का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने की मांग रखी।
नाबालिग बालिका फांसी के फंदे पर लटकी मिली, सुबह गुजरात से आई थी घर
